देश की खबरें | तमंचे के बल पर किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म; एक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और एक नामज़द आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की है। घटना के बाद नाबालिग किशोरी (15) घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई।
नाबालिग के पिता ने शिकायत में कहा है कि दो लोग बाइक से आये और उनकी बेटी को असलहे के बल पर अगवा कर कहीं ले गये , उसके बाद डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर घर के पीछे लाकर छोड़ कर भाग गए।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर सोमवार को अपहरण व दुष्कर्म तथा पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में नामज़द आरोपी ग्राम पिपरहिया थाना परशुरामपुर निवासी उमेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसे अदालत ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)