जरुरी जानकारी | टेक महिंद्रा, इंडिगो ने कर्मचारियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र शुरू किए

नयी दिल्ली, 13 मई आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी से राहत के लिए अपने हिंजेवाड़ी-पुणे इकाई में 25 बिस्तर की सुविधा वाले कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत की है।

इसके अलावा विमानन कंपनी इंडिगो, आईटी कंपनी साइएंट और स्टार्टअप आरजू ने भी कोविड महामारी से संबंधित सुविधाएं शुरू की हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टेक महिंद्रा रूबी हॉल क्लिनिक, हिंजेवाड़ी के साथ मिलकर 25 बिस्तर की सुविधा के साथ ही स्वास्थ्य देखभाल और फार्मेसी सुविधा प्रदान करेगी।

बयान में कहा गया कि यह केंद्र उसके कर्मचारियों, सहयोगियों और उनके परिवारों के लिए है।

विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों के लिए गुरुग्राम में कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल की मदद से 13 बिस्तर वाले कोविड देखभाल केंद्र की स्थापना कर रही है।

कंपनी ने बताया कि इस केंद्र का उपयोग उसके कर्मचारी और निकट संबंधी कर सकेंगे तथा यहां ऑक्सीजन तथा चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

आईटी कंपनी साइएंट ने की वह वित्तीय सहायता देने से लेकर आवश्यक सामानों की खरीद में मदद जैसे उपायों से समुदाय को समर्थन दे रही है।

साइएंट के एमडी और सीईओ कृष्ण बोडानापू ने कहा कि आपातकालीन कार्यबल लगातार काम कर रहा है और लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है, जिसमें चिकित्सा सहायता, वेतन अग्रिम, ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति, वेंटिलेटर और अस्पताल में भर्ती की सुविधा तथा भोजन का इंतजाम शामिल है।

इस बीच प्रौद्योगिकी आधारित खुदरा स्टार्टअप आरजू ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी वेबसाइट पर एक कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट ट्रैकर तैयार किया है। इस ट्रैकर की मदद से लोग वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पता लगा सकेंगे और अगली बार वैक्सीन उपलब्ध होने पर उन्हें इसका नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)