Digital Rape Case: चार वर्षीय बच्ची के साथ ‘डिजिटल रेप’ के मामले में शिक्षिका और स्कूल प्रशासक को मिली जमानत
उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ ‘डिजिटल रेप’ के मामले में घटना को छिपाने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षिका और स्कूल प्रशासक को शुक्रवार को जमानत मिल गयी.
नोएडा (उप्र), 19 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश में नोएडा के एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ ‘डिजिटल रेप’ के मामले में घटना को छिपाने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षिका और स्कूल प्रशासक को शुक्रवार को जमानत मिल गयी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर की अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जमानत मिल गयी. इस मामले में मुख्य आरोपी अभी जेल में है. गिरफ्तार आरोपी नित्यानंद स्कूल में हाउसकीपिंग का काम करता था.
गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक निजी स्कूल में प्री-नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्कूल के ही एक कर्मचारी ने ‘डिजिटल रेप’ किया था. इसके बाद बच्ची को पढ़ाने वाली शिक्षिका ने उसे डराकर घर पर यह बात किसी को न बताने के लिए कहा था. जब बच्ची गुमसुम रहने लगी तो उसके परिजनों ने उससे बात की. बच्ची ने नौ अक्टूबर को अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. यह भी पढ़ें : त्रिपुरा राइफल्स के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारी
इसके बाद 10 अक्टूबर को परिजनों ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज करवाया. इस मामले में मुख्य आरोपी नित्यानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. बाद में जांच के दौरान बच्ची की शिक्षिका मधु और स्कूल के कार्यालय प्रशासक दया महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि दोनों ने घटना को छिपाने में भूमिका निभाई थी. बच्ची या बिना अनुमति के महिला के साथ उंगलियों या हाथ-पैर के अंगूठे से यौन उत्पीड़न किया जाता है तो उसे ‘डिजिटल रेप’ कहते हैं.