तेदेपा ने नई सरकार के गठन से पहले ही आंध्र प्रदेश में डर का माहौल बनाया: जगन मोहन रेड्डी
Jagan Mohan Reddy | FB

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 6 जून : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने नई सरकार के गठन से पहले ही आंध्र प्रदेश में डर का माहौल बना दिया है. उन्होंने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले रोकने में मदद की अपील की. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में तेदेपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हाथों करारी हार के बाद रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेदेपा के कार्यकर्ता वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ग्राम सचिवालय और रायथु भरोसा केन्द्र जैसी निजी और सरकारी संपत्तियों को नष्ट किया जा रहा है. वाईएसआरसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा खतरे में है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘पुलिस विभाग ‘सत्तारूढ़ पार्टी’ (तेदेपा की ओर इशारा करते हुए) के दबाव के आगे झुक गया है’’ . साथ उन्होंने दावा किया कि वाईएसआरसीपी के पांच साल के शासन के दौरान राज्य में जो शांति कायम थी, वह अब खत्म हो गई है. यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा

राजग ने आंध्र प्रदेश में 21 लोकसभा क्षेत्रों के अलावा 164 विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल की है. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी केवल 11 विधानसभा सीट और चार संसदीय सीट ही हासिल कर सकी.