जरुरी जानकारी | टीसीएस को बीएसएनएल से मिला 2,903.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सरकारी दूरसंचार निगम बीएसएनएल से करीब 2,903 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका (एपीओ) मिला है।

नयी दिल्ली, 21 मई भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सरकारी दूरसंचार निगम बीएसएनएल से करीब 2,903 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका (एपीओ) मिला है।

टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह एपीओ 18,685 साइट पर 4जी मोबाइल नेटवर्क की योजना, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, उसकी शुरुआत और वार्षिक रखरखाव से जुड़ा है।

कंपनी ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा कंपनी को एपीओ में उल्लिखित कुछ शर्तें पूरी करने एवं दस्तावेज दाखिल करने के बाद विस्तृत खरीद आदेश जारी किए जाएंगे।

तेजस नेटवर्क्स ने अलग से शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीएसएनएल 4जी परियोजना के लिए माल और/या सेवाओं की आपूर्ति के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क्स के बीच ‘मास्टर कॉन्ट्रैक्ट’ के अनुरूप, टीसीएस ने उसे 4जी मोबाइल नेटवर्क की आपूर्ति, तैनाती और रखरखाव के लिए बीएसएनएल से एक अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका हासिल होने की सूचना दी है।

तेजस ने कहा, ‘‘ इसके लिए तेजस से टीसीएस को रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) और अन्य उपकरणों की आपूर्ति का मूल्य करों को छोड़कर लगभग 1,525.53 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।’’

कंपनी के अनुसार, इसके लिए विस्तृत खरीद आदेश टीसीएस द्वारा कंपनी को नियत समय में जारी कर दिए जाएंगे, बशर्ते कुछ शर्तें और दस्तावेज पूरे हो जाएं।

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो दूरसंचार एवं नेटवर्किंग उत्पादों का निर्माण करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\