जरुरी जानकारी | टीसीएस का बाजार पूंजीकरण दो सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये घटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में दो सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

नयी दिल्ली, 29 जुलाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में दो सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

कंपनी के इस साल अपने वैश्विक कार्यबल में से 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के बाद यह गिरावट आई है।

बीएसई पर मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,056.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,041 रुपये पर आ गया था।

एनएसई पर यह 0.72 प्रतिशत फिसलकर 3,057 रुपये पर आ गया।

टीसीएस के शेयर में सोमवार को करीब दो प्रतिशत की गिरावट आई थी।

दो कारोबारी सत्र में शेयर में 2.48 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) दो सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये घटकर 11,05,886.54 करोड़ रुपये रह गया है।

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इस साल अपने वैश्विक कार्यबल के करीब दो प्रतिशत या 12,261 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, जिनमें से ज्यादातर मध्यम और वरिष्ठ स्तर के होंगे।

टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 30 जून, 2025 तक 6,13,069 थी। हाल ही में समाप्त अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में 5,000 की वृद्धि की।

टीसीएस ने बयान में कहा था कि यह कदम कंपनी की भविष्य के लिए तैयार संगठन बनने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में निवेश, नए बाजारों में प्रवेश, ग्राहकों और स्वयं के लिए बड़े पैमाने पर कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग, साझेदारियों को मजबूत करना, अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण और अपने कार्यबल मॉडल को पुनर्गठित करने पर ध्यान दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\