नयी दिल्ली, 11 नवंबर घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 12,547.70 करोड़ रुपये हो गया। आय में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,665.07 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 60,553.63 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के दौरान 39,157.79 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 47,135.28 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में यह 37,000.28 करोड़ रुपये था।
टाटा स्टील विश्व की शीर्ष इस्पात कंपनियों में एक है और सालाना 3.3 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करती है।
एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में बढ़कर 8,707.26 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में 2,538.70 करोड़ रुपये था।
एकल आधार कंपनी की आय आलोच्य तिमाही में 32,964.39 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21,820.49 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक अलग बयान में बताया कि तीस सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत इस्पात उत्पादन भी बढ़कर 77.7 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 72.5 लाख टन था।
टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील ने सभी प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत परिणाम दिए हैं। बाजार की मांग में कमी के बावजूद देश में आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़ी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)