जरुरी जानकारी | टाटा स्टील पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन का परिचालन बंद करेगी

नयी दिल्ली, 18 मार्च टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है।

टाटा स्टील ने एक नियामकीय सूचना में कहा, कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के आयात में वृद्धि करेगी।

नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘टाटा स्टील, ब्रिटेन ने परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद, वेल्स में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन के संचालन को बंद करने का फैसला किया है।’’

टाटा स्टील ने पहले कहा था कि पोर्ट टालबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं।

टाटा स्टील वर्तमान में पोर्ट टालबोट में लौह और इस्पात निर्माण परिसंपत्तियों को बंद करने और टिकाऊ कम कार्बन स्टील निर्माण सुविधा में परिवर्तन से संबंधित योजनाबद्ध पुनर्गठन के अपने प्रस्ताव पर ब्रिटेन में ट्रेड यूनियनों के साथ परामर्श के उन्नत चरण में है।

परिवर्तन योजना में पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्रौद्योगिकी और परिसंपत्ति उन्नयन में 1.25 अरब पाउंड का निवेश शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)