
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल टाटा स्टील ने अपने कलिंगनगर संयंत्र की विस्तार परियोजना के लिए भारी मशीनरी को पहुंचाने को ओडिशा में अंतर्देशीय जलमार्ग का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
उद्योग के लिए रेल और सड़क की तुलना में जलमार्गों का परिवहन सस्ता है, इसलिए सरकार इनके विकास पर ध्यान दे रही है।
इस बीच, मंगलवार को राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के समुद्री क्षेत्र ने पिछले आठ वर्षों में नई ऊंचाइयों को छुआ है। साथ ही व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाव�ewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html" class="drop-thumb-link" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर