नयी दिल्ली, तीन मई टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 37 प्रतिशत उछलकर 9,835.12 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 7,161.91 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा स्टील ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 69,615.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 50,300.55 करोड़ रुपये थी।
टाटा स्टील का खर्च आलोच्य तिमाही में बढ़कर 57,635.79 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 40,102.97 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘‘टाटा स्टील ने फिर से कोविड के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर तनावों के कारण बढ़ी हुई जटिलता के बावजूद शानदार परिणाम देने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।’’
उन्होंने कहा कि ग्राहक संबंधों, वितरण नेटवर्क और बेहतर व्यापार मॉडल पर निरंतर ध्यान के कारण घरेलू व्यापार में चुनिंदा क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा।
टाटा स्टील के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी कौशिक चटर्जी ने कहा कि शेयरधारकों को पुरस्कृत करने की नीति के तहत टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने 51 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है। साथ ही शेयर विभाजित कर एक रुपये अंकित मूल्य का करने की सिफारिश की है। यह विभाजन 10:1 में होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)