नयी दिल्ली, 12 अगस्त टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 9,768.34 करोड़ रुपये रहा।
टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एक साल पहले 2020-21 की समान अवधि में उसे 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 53,534.04 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 25,662.43 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च पहले 29,116.37 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 41,397.23 करोड़ रुपये हो गया। भारत की टाटा स्टील दुनिया की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनियों में से एक है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशाल टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पिछली तिमाही में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण भारतीय बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इसके कारण कंपनी के इस्पात उत्पादन के साथ-साथ आपूर्ति पर भी असर पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मजबूत ग्राहक संबंध, बेहतर वितरण नेटवर्क और स्टील और सामग्री में नए उत्पादों को विकसित करके चुने हुए क्षेत्रों में बाजार नेतृत्व प्राप्त करने के साथ उसे बनाए रखने के अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)