जरुरी जानकारी | टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 3,783 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,783 करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार चौथी तिमाही रही है जबकि कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
नयी दिल्ली, दो नवंबर टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,783 करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार चौथी तिमाही रही है जबकि कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
अपनी ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
मुंबई की इस वाहन कंपनी को पिछले साल समान तिमाही 1,004 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,05,128 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 79,611 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एकल आधार पर दूसरी तिमाही में 1,270 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 293 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत अधिक 6.9 अरब पाउंड का राजस्व दर्ज किया। उच्च थोक बिक्री, लागत में कटौती और मांग सृजन में निवेश के दम पर कंपनी की आमदनी बढ़ी है।
टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी पी. बी. बालाजी ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी हो रही है कि इस तिमाही में सभी व्यवसाय अपनी अलग-अलग योजनाओं को पूरा कर रहे हैं..’’
वाहन विनिर्माता ने कहा कि वह बाहरी चुनौतियों के बावजूद मांग को लेकर आशान्वित है और उसे मध्यम मुद्रास्फीति वाले माहौल की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत घटकर 1,39,000 इकाई रही।
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन) शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘ हमारे नई पीढ़ी के उत्पादों की आपूर्ति शुरू होने के साथ हम वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में बढ़ोतरी और लाभदायक वृद्धि की उम्मीद करते हैं।’’
बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 636.80 रुपये पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)