जरुरी जानकारी | टाटा मोटर्स को जुलाई-सितंबर तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 307.26 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है।

मुंबई, 27 अक्टूबर टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 307.26 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी को 187.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | ‘मनुस्मृति’ विवाद : पुलिस ने भाजपा नेता खुशबू सुंदर को हिरासत में लिया.

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय घटकर 53,530 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 65,431.95 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में 1,212.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 1,281.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़े | QR Code Rule Change: दुकानदारों और व्यापारियों को 31 मार्च तक पूरा करना होगा ये काम, रिजर्व बैंक ने बदला क्यूआर कोड का नियम.

एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय इस दौरान 9,668.10 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल समान तिमाही में 10,000.48 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय 4.4 अरब पौंड रही। यह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के मुकाबले 52.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के इस ब्रांड ने कर पूर्व 6.5 करोड़ पौंड का लाभ अर्जित किया है। यह इससे पिछली अप्रैल-जून तिमाही के 41.3 करोड़ पौंड के नुकसान से बेहतर स्थिति है। जबकि पिछले साल समान तिमाही में इस ब्रांड का कर पूर्व लाभ 15.6 करोड़ पौंड था।

कंपनी ने कहा, ‘‘ कई देशों में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के डर और भूराजनीतिक जोखिमों के बावजूद कंपनी को आने वाले महीनों में मांग एवं आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है। इससे धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\