खेल की खबरें | बंगाल को हराकर तमिलनाडु ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, कर्नाटक ने मुंबई को हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिनेश कार्तिक (87), बाबा इंद्रजीत (64) और जे कौशिश (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रघुपति सिलाम्बरासन (28 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप बी के मैच में शनिवार को यहां बंगाल को 146 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर दिनेश कार्तिक (87), बाबा इंद्रजीत (64) और जे कौशिश (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रघुपति सिलाम्बरासन (28 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप बी के मैच में शनिवार को यहां बंगाल को 146 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तमिलनाडु ने आठ विकेट पर 295 रन बनाने के बाद बंगाल की पारी को 39.1 ओवर में 149 रन पर समेट दिया।

तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले 22 रन पर दो विकेट और फिर 18वें ओवर में 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।

इसके बाद अनुभवी कार्तिक ने इंद्रजीत के साथ चौथे विकेट के लिए 105 और कौशिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

तमिलनाडु ने आखिरी 13 ओवर में 135 रन जोड़े जिसमें एम शाहरुख खान की 12 गेंद में 32 रन की आतिशी पारी भी शामिल है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी। अभिषेक दास (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका।

ग्रुप के दूसरे मैच में आर समर्थ की नाबाद 96 रन की पारी से कर्नाटक ने मुंबई को सात विकेट से हराया।

मुंबई की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 61 रन बनाये लेकिन सूर्यकुमार यादव आठ रन का ही योगदान दे सके। कर्नाटक के लिए प्रवीण दुबे ने 29 रन देकर चार विकेट लिये।

कर्नाटक के 45.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने पांडिचेरी को पांच विकेट से हराया।

ध्रुव पटेल (चार रन पर तीन विकेट) और एल मेरिवाल (24 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने पांडिचेरी की टीम 82 रन पर ऑल आउट हो गयी । बड़ौदा ने 27.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\