देश की खबरें | तमिलनाडु के राज्यपाल ने दिल्ली में अमित शाह के साथ ‘उद्देश्यपूर्ण’ मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में एक ‘उद्देश्यपूर्ण’ मुलाकात की। तमिलनाडु के राजभवन की ओर से यह जानकारी दी गई।

चेन्नई/नयी दिल्ली, आठ जुलाई तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में एक ‘उद्देश्यपूर्ण’ मुलाकात की। तमिलनाडु के राजभवन की ओर से यह जानकारी दी गई।

राज्य की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) सरकार में ‘राज्यपाल बनाम सरकार’ मतभेद की पृष्ठिभूमि में रवि ने शाह के साथ यह मुलाकात की। इस मतभेद में तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री वी सेंथिल बालाजी को पद पर बरकरार रखने का मुद्दा भी शामिल है।

राजभवन ने दोनों नेताओं की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘माननीय राज्यपाल रवि ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उद्देश्यपूर्ण मुलाकात की।’’

रवि का राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) विरोधी विधेयक सहित कई मुद्दों पर सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ टकराव रहा है, लेकिन नौकरी के बदले घूस घोटाले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बालाजी की गिरफ्तारी के बाद मतभेद चरम पर पहुंच गया।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में बालाजी के मंत्री पद पर बने रहने का विरोध करते हुए रवि ने पिछले सप्ताह एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उन्हें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था।

सत्ताधारी द्रमुक ने जोर देकर कहा था कि रवि ने बालाजी को बर्खास्त करने की अपनी कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर रोक लगा दी थी।

इसके अलावा, द्रमुक सरकार कथित भ्रष्टाचार के लिए पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में मंत्री रह चुके नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के लिए भी रवि पर दबाव बना रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\