विदेश की खबरें | ताइवान अपनी राष्ट्रपति की अमेरिकी सदन के अध्यक्ष से मुलाकात से पहले चीन के दबाव में नहीं आया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ताइवान की राष्ट्रपति इंग-वेन लैटिन अमेरिका, बेलीज और ग्वाटेमाला में अपने बचे हुए कूटनीतिक सहयोगी देशों की यात्रा कर रही हैं। उनकी इस यात्रा में राजनीतिक रूप से सबसे संवेदनशील मुलाकात लॉस एंजिलिस में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव) के अध्यक्ष केविन मैककार्थी के साथ होगी।
ताइवान की राष्ट्रपति इंग-वेन लैटिन अमेरिका, बेलीज और ग्वाटेमाला में अपने बचे हुए कूटनीतिक सहयोगी देशों की यात्रा कर रही हैं। उनकी इस यात्रा में राजनीतिक रूप से सबसे संवेदनशील मुलाकात लॉस एंजिलिस में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव) के अध्यक्ष केविन मैककार्थी के साथ होगी।
ताइवान के लिए विदेशी समर्थन दर्शाने के लिहाज से यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ताइवान और अमेरिका के लिहाज से भी इस यात्रा के अलग मायने हैं क्योंकि चीन इस द्वीपीय देश को अपना हिस्सा मानता है और अमेरिका एवं ताइवान के अधिकारियों के बीच किसी भी बातचीत को अपनी संप्रभुता के लिए चुनौती के रूप में देखता है।
दुनियाभर में ताइवान के 13 औपचारिक सहयोगी देशों में से दो बेलीज और ग्वाटेमाला है। चीन के दबाव की वजह से उसके सहयोगी देशों की संख्या कम हो गयी है। चीन ने ताइवान को अलग-थलग करने के मकसद से आर्थिक निवेश भी किया है।
साई की लैटिन अमेरिका की यात्रा से एक सप्ताह पहले ही होंडुरास ने चीन के समर्थन में ताइवान के साथ संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। इसकी एक प्रमुख वजह चीन की एक कंपनी द्वारा मध्य होंडुरास में 30 करोड़ डॉलर की लागत से जलविद्युत बांध परियोजना का निर्माण करना हो सकता है।
चीन ने पिछले सप्ताह और फिर सोमवार को चेतावनी दी थी कि साई की मैककार्थी से मुलाकात के प्रतिकूल परिणाम होंगे। लॉस एंजिलिस में चीन के वाणिज्य दूतावास ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वह ताइवान के अधिकारियों और अमेरिका के बीच किसी भी प्रकार के संपर्क का विरोध करता है।
बयान में कहा गया, ‘‘(ताइवान) जलडमरूमध्य के दोनों ओर का हिस्सा चीन का है, इसे लेकर वास्तविकता और मौजूदा परिस्थिति बहुत स्पष्ट है।’’
चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन घटनाक्रम पर करीब से नजर रखेगा और अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता का दृढ़ता से बचाव करेगा।’’
ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह कभी चीन का हिस्सा नहीं रहा और चीन की हालिया आलोचना पूरी तरह बेतुकी है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)