Jharkhand: झारखंड में कक्षा 12वीं तक के 21 हजार छात्रों को टैब बांटे जाएंगे

झारखंड सरकार ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है और इसी उद्देश्य से कक्षा एक से बारहवीं तक के करीब 21 हजार छात्र-छात्राओं को मोबाइल-टैब मुफ्त बांटे जाएंगे.

चंपई सोरेन (Photo Credits: Facebook)

रांची, 21 जनवरी : झारखंड सरकार ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है और इसी उद्देश्य से कक्षा एक से बारहवीं तक के करीब 21 हजार छात्र-छात्राओं को मोबाइल-टैब मुफ्त बांटे जाएंगे. राज्य सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 136 आवासीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं को कोविड-19 के चलते आवासीय विद्यालय बंद रहने के कारण घर पर रहकर पठन-पाठन जारी रखने के लिए मुफ्त मोबाइल-टैब उपलब्ध कराया जाएगा.

चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लगभग 21,000 विद्यार्थियों की शिक्षा इस योजना से न केवल जारी रहेगी बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा टैब के साथ इंटरनेट का रिचार्ज और सिम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. साथ ही सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक शिक्षण सामग्री टैब में पहले ही डाली जाएगी. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5,649 नए मामले, ओमीक्रोन के 13 मामले सामने आए

मंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लगभग 21,000 टैब (ई-सामग्री के साथ), सिम कार्ड एवं 12 माह के डाटा रिचार्ज के क्रय पर लगभग 26 करोड़ 25 लाख रूपए का व्यय अनुमानित है. ज्ञातव्य है कि इस सिलसिले में राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को फैसला किया था.

Share Now

\