देश की खबरें | एसवाईएल नहर मामला: पंजाब के मुख्यमंत्री मान एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की बैठक शुरू

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर विवादित सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मामले पर चर्चा के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक शुक्रवार को यहां शुरू हो गई।

यह बैठक यहां हरियाणा निवास में हो रही है। उच्चतम न्यायालय ने हाल में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मुलाकात कर बातचीत करने और पानी के बंटवारे के इस मुद्दे का एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिये कहा था, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता हो रही है।

एसवाईएल नहर पंजाब और हरियाणा के बीच कई दशकों से विवाद का मुद्दा बना हुई है।

पंजाब का कहना है कि रावी और ब्यास नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है और इसलिए पानी की मात्रा के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है, जबकि हरियाणा एसवाईएल नहर को पूरा करने की मांग कर रहा है ताकि उसे नदी के पानी का 35 लाख एकड़ फुट का अपना हिस्सा मिल सके।

खट्टर ने कहा था कि एसवाईएल के जल पर उनके राज्य का पूरा अधिकार है, जबकि मान ने कहा था कि बैठक में राज्य के हितों की पूरी तरह रक्षा की जाएगी और राज्य सरकार इस मामले पर पंजाब के दृष्टिकोण को पुरजोर तरीके से रखेगी।

पंजाब में विपक्षी दलों ने मान से कहा है कि वह एसवाईएल मामले को लेकर राज्य के रुख पर मजबूती से टिके रहें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)