Switzerland: ट्रेन में लोगों को बंधक बनाने की कोशिश करने वाले ईरानी व्यक्ति को मारी गोली
स्विट्जरलैंड के पश्चिमी इलाके में एक ट्रेन में कई लोगों को कई घंटों तक बंधक बनाने के लिए कुल्हाड़ी और चाकू का इस्तेमाल करने वाले ईरान के एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी.
एस्सर्ट-सूस-चैम्पवर्ट (स्विट्जरलैंड), 9 फरवरी : (एपी) स्विट्जरलैंड के पश्चिमी इलाके में एक ट्रेन में कई लोगों को कई घंटों तक बंधक बनाने के लिए कुल्हाड़ी और चाकू का इस्तेमाल करने वाले ईरान के एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि 32 वर्षीय ईरानी व्यक्ति यहां शरण लेने की कोशिश में था. इस घटना में ट्रेन का कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उस व्यक्ति ने बृहस्पतिवार शाम को ट्रेन में सवार कुछ लोगों को बंधक बना लिया और यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने इलाके को सील कर दिया, जबकि ट्रेन को एस्सर्ट-सूस-चैम्पवर्ट शहर में रोक दिया गया था. ईरानी मूल का यह व्यक्ति फारसी और अंग्रेजी बोल रहा था तथा वह ट्रेन इंजीनियर को 15 बंधकों में शामिल होने के लिए कह रहा था. यह भी पढ़ें : नवाज शरीफ ‘विजयी भाषण’ देने के लिए तैयार हैं: पीएमएल-एन
यह पूरा प्रकरण शुरू होने के लगभग चार घंटे बाद एक दुभाषिया के माध्यम से उस व्यक्ति से बातचीत करने की कोशिश करने के बाद पुलिस ने ट्रेन पर धावा बोल दिया. इस अभियान में 60 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं. इस अभियान में लोगों को बंधक बनाने की कोशिश करने वाला ईरानी नागरिक मारा गया है.’’