एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)
कोच्चि, 24 सितंबर केरल में सोने की तस्करी में मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी एम शिवशंकर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने पेश हुए।
सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे दो महीने पहले भी एजेंसी ने इस सनसनीखेज मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की थी।
मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को भी पूछताछ के लिए यहां एनआईए कार्यालय में लाया गया।
समाचार चैनलों पर दिखाई जा रही खबर में शिवशंकर को एनआईए कार्यालय पहुंचते देखा गया।
इस मामले में सुरेश के साथ संबंध उजागर होने के बाद तीसरी बार अधिकारी को एनआईए के सामने पेश होना पड़ा है।
सीमा शुल्क विभाग पहले ही उनसे पूछताछ कर चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY