देश की खबरें | कुपवाड़ा से जैश ए मोहम्मद का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया।
श्रीनगर, 21 फरवरी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा के राजवार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जाछलदारा में सुल्तानपोरा पुल पर संयुक्त रूप से नाकेबंदी की।
उन्होंने बताया कि बलों के संयुक्त दल को देखकर एक व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान कुपवाड़ा के लोलाब निवासी उबैद बशीर वानी के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से भड़काऊ सामग्री और हथियार आदि बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में व्यक्ति की पहचान जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह हमला करने के उद्देश्य से क्षेत्र में आया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)