देश की खबरें | संदिग्ध नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दंतेवाड़ा, 14 फरवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में तुलथूली गांव के समीप नक्सलियों ने हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच रामधर अलामी (43) की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि अलामी 10 फरवरी को कुछ कार्य से तुलथूली गांव गया था तथा दूसरे दिन शनिवार को वह जब वह अपने गांव लौट रहा था तब नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शव के पास पर्चा भी मिला है जिसमें नक्सलियों ने अलामी पर पुलिस का मुखबिर होने और पैसे के लिए बोधघाट बांध परियोजना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि उन्होंने पूर्व सरपंच को कई बार चेतावनी दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पांच फरवरी को भाजपा के आवापल्ली मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम की हत्या कर दी थी। शुक्रवार को नारायणपुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)