नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. शीर्ष अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस बीच, शीर्ष अदालत ने एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई होनी थी, जिसे पीठ के एक न्यायाधीश के कोरोना वायरस से ''संक्रमित'' पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया है.
शीर्ष अदालत के सूत्रों ने कहा कि स्वत: संज्ञान मामले पर सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें हल्का बुखार है. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक हो रही है. यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी COVID-19 से संक्रमित, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे जज
बता दें कि जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ वर्तमान में भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं. इससे पहले वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश और बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवा दे चुके हैं. चंद्रचूड़ 13 मई 2016 को भारत के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे. इनका जन्म 11 नवंबर 1959 मराठी परिवार में हुआ था.