जरुरी जानकारी | सात प्रमुख शहरों में जनवरी-सितंबर में नए घरों की आपूर्ति 60 प्रतिशत घटी: रिपोर्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 महामारी की वजह से जनवरी से सितंबर की अवधि में देश के सात प्रमुख शहरों में नयी आवासीय संपत्तियों या घरों की आपूर्ति में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार महामारी की वजह से कमजोर मांग के चलते डेवलपर्स को नयी परियोजनाओं की पेशकश की रफ्तार धीमी करनी पड़ी, जिससे आपूर्ति में कमी आई।
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर कोविड-19 महामारी की वजह से जनवरी से सितंबर की अवधि में देश के सात प्रमुख शहरों में नयी आवासीय संपत्तियों या घरों की आपूर्ति में करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार महामारी की वजह से कमजोर मांग के चलते डेवलपर्स को नयी परियोजनाओं की पेशकश की रफ्तार धीमी करनी पड़ी, जिससे आपूर्ति में कमी आई।
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-सितंबर, 2020 के दौरान सात प्रमुख शहरों में नए घरों की आपूर्ति घटकर 75,150 इकाई रह गई। पिछले साल समान अवधि में घरों की आपूर्ति 1,84,700 इकाई रही थी। इसी तरह इस अवधि में घरों की बिक्री 57 प्रतिशत घटकर 87,460 इकाई रह गई।
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में नए घरों की आपूर्ति घटकर 13,010 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 27,390 इकाई रहा था।
मुंबई महानगर क्षेत्र में नए घरों की आपूर्ति घटकर 18,380 इकाई, रह गई, जो जनवरी-सितंबर, 2019 में 63,930 इकाई रही थी। इस क्षेत्र में महामारी का प्रभाव काफी व्यापक था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं पड़ेगा भटकना.
इसी तरह बेंगलुरु में नए घरों की आपूर्ति 29,440 इकाई से घटकर 15,020 इकाई रह गई। पुणे में आपूर्ति 36,540 इकाई से घटकर 12,720 इकाई रह गई।
हैदराबाद में नए घरों की आपूर्ति घटकर 8,290 इकाई रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 11,050 इकाई का रहा था। चेन्नई में घरों की आपूर्ति 9,580 इकाई से घटकर 5,240 इकाई पर आ गई।
कोलकाता में इस अवधि में नए घरों की आपूर्ति 2,490 इकाई की रही। एक साल पहले समान अवधि में कोलकाता में नए घरों की आपूर्ति 6,770 इकाई रही थी। एनारॉक ने कहा कि अप्रैल के बाद से ज्यादातर नई आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत वर्चुअल मंच के जरिये की गई।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)