जरुरी जानकारी | सन फार्मा का जून तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,022 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, तीन अगस्त दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत घटकर 2,022 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,061 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसका समायोजित शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि से 14 प्रतिशत बढ़कर 2,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 12,145 करोड़ रुपये हो गई, जबकि साल भर पहले यह 10,764 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘‘इस तिमाही में हमारे सभी कारोबार क्षेत्रों में वृद्धि जारी रही और हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि लक्ष्य को हासिल करने की राह पर अग्रसर हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिकी कारोबार ने पहली तिमाही में राजस्व वृद्धि की अगुवाई की है और वैश्विक स्पेशियलिटी कारोबार ने भी राजस्व में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कुल बिक्री में भारतीय बाजार की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत रही है।

सन फार्मा ने भारतीय दवा उद्योग में 8.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अग्रणी भूमिका में आने का दावा भी किया है।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)