देश की खबरें | सुखबीर, हरसिमरत बादल ने पटियाला जेल में बिक्रम मजीठिया से की मुलाकात
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को पटियाला जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की।
चंडीगढ़, एक मार्च शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को पटियाला जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात की।
पटियाला में पत्रकारों से बातचीत में बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा पर मजीठिया के खिलाफ ‘‘झूठा’’ मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया।
शिअद प्रमुख ने कहा कि उनका न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है और पूरी पार्टी मजीठिया के साथ खड़ी है।
हरसिमरत कौर के भाई मजीठिया को 24 फरवरी को दो हफ्तों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उन्होंने मादक पदार्थ के मामले में मोहाली अदालत में आत्मसमर्पण किया था। अदालत ने 25 फरवरी को मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
उच्चतम न्यायालय ने हाल में पंजाब पुलिस को पंजाब के पूर्व मंत्री को मादक पदार्थ मामले में 23 फरवरी तक गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया था ताकि वह राज्य में चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकें।
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने मजीठिया को 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद एक निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।
मजीठिया पर पिछले साल 20 दिसंबर को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यूक्रेन में फंसे पंजाब के छात्रों को लेकर बादल ने केंद्र से उन्हें युद्धग्रस्त देश से सुरक्षित वापस लाने के प्रयास तेज करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन में फंसे छात्रों को फौरन बाहर निकालना चाहिए।’’
यह पूछने पर कि विधानसभा चुनावों में शिअद-बसपा गठबंधन को कितनी सीटें मिलेगी, इस पर बादल ने कहा, ‘‘हम 80 सीटें जीतेंगे।’’
बादल ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के दो पदाधिकारियों के चयन के लिए नियमों में बदलाव करने के केंद्र के हाल के फैसले पर भी आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘शिअद ने हमेशा संघीय व्यवस्था का समर्थन किया है लेकिन धीरे-धीरे राज्य के अधिकारों को कम किया जा रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)