शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भुल्लर की रिहाई बाधित करने का आरोप लगाया

चंडीगढ़, 3 मार्च : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्ष 1993 दिल्ली बम विस्फोट कांड के दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई को एक बार फिर बाधित कर रहे हैं.

बादल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता का सिख-विरोधी और पंजाब विरोधी चेहरा सामने आ गया है. दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाले सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने बुधवार को अमृतसर जेल में बंद भुल्लर की जल्द रिहाई पर फैसला टाल दिया जिसके बाद बादल ने केजरीवाल पर निशाना साधा. यह भी पढ़ें :UP Assembly Election 2022: पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से वोट करने का किया आग्रह

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि एसआरबी की अगली बैठक तक मामले को टाल दिया गया है.