खेल की खबरें | जीत के करीब पहुंचकर मिली नाकामी का दुख है : मयंक अग्रवाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैच को फिनिश नहीं कर पाने का उन्हें दुख है ।
दुबई, 21 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैच को फिनिश नहीं कर पाने का उन्हें दुख है ।
जीत के लिये 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पांच विकेट 55 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद अग्रवाल ने 89 रन बनाकर उसे 157 रन तक पहुंचाया । आखिरी दो गेंद में पंजाब को एक रन चाहिये था लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने दोनों गेंद पर विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर में खिंचा जिसमें दिल्ली विजयी रही ।
मयंक ने किंग्स इलेवन पंजाब टीवी से कहा ,‘‘ यह कठिन दिन था लेकिन काफी सकारात्मक पहलू भी हैं । हमने जिस तरह से वापसी की, वह शानदार था । नयी गेंद से उम्दा गेंदबाजी की । इन हालात में पहुंचकर जीत नहीं पाने का बहुत दुख होता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहला ही मैच था । हम आगे जीतेंगे । पहला मैच इस तरह से खेलना शानदार था । हमें एक ही रन चाहिये था और हमें जीतना चाहिये था ।’’
यह भी पढ़े | DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा.
बेंगलुरू के इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि 158 रन का स्कोर अच्छा था ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा स्कोर था और ब्रेक में हमें पता था कि अच्छी साझेदारियां बनाने पर हम जीत सकते हैं । हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अब आखिरी क्षणों के बारे में क्या कहूं ।’’
उन्होंने दिल्ली के हरफनमौला स्टोइनिस की तारीफ की जिसने 21 गेंद में 53 रन बनाने के बाद गेंद से भी कमाल किया ।
दिल्ली के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि स्टोइिनस का टीम का अच्छा प्रभाव रहेगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरती है तो एक हरफनमौला की जरूरत होती है । स्टोइनिस ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके बता दिया कि वह बल्ले और गेंद दोनों के फन में माहिर है ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)