Sudan: सेना प्रमुख ने प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल समूह के बैंक खातों पर रोक लगायी
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सुना’ की खबर में बताया गया है कि जनरल अब्देल फतह बुरहान द्वारा रविवार को जारी आदेश, सूडानी बैंक में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के आधिकारिक खातों के साथ-साथ समूह से संबंधित सभी कंपनियों के खातों को लक्षित करेगा.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सुना’ की खबर में बताया गया है कि जनरल अब्देल फतह बुरहान द्वारा रविवार को जारी आदेश, सूडानी बैंक में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के आधिकारिक खातों के साथ-साथ समूह से संबंधित सभी कंपनियों के खातों को लक्षित करेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि बैंक खातों के लेनदेन पर रोक लगाने का आरएसएफ पर तत्काल क्या प्रभाव पड़ेगा और बुरहान के आदेशों को कैसे लागू किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Turkey: तुर्किये के हेते प्रांत में एक ट्रक के कई अन्य वाहनों से टकराने पर 12 लोगों की मौत, 31 घायल
सैन्य प्रमुख ने सूडान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर को बदलने की भी घोषणा की. यह एक ऐसा कदम है जो बैंक खातों के लेनदेन पर रोक से जुड़ा हुआ है। पिछले एक दशक में, सूडानी वित्तीय संस्थानों और सोने के भंडार के क्रमिक अधिग्रहण के माध्यम से आरएसएफ ने बड़ी संपत्ति अर्जित की है.
अप्रैल के मध्य से, बुरहान के नेतृत्व वाली सूडानी सेना और मोहम्मद हमदान डागलो के नेतृत्व वाली आरएसएफ के बीच सत्ता संघर्ष जारी है जिसने हजारों लोगों को पड़ोसी देशों में पलायन करने के लिए मजबूर किया है.
संघर्ष छिड़ने के बाद से देश के अधिकतर हिस्सों में अराजकता फैल गई है. राजधानी खार्तूम, एक शहरी युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गई है और पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में घातक जनजातीय संघर्ष जारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, हिंसा में नागरिकों सहित 600 से अधिक लोग मारे गए हैं.
पिछले बृहस्पतिवार को, सेना और आरएसएफ ने सऊदी शहर जेद्दा में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें संघर्ष से भाग रहे नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग और पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र में मानवीय कार्यों के लिए सुरक्षा का वादा किया गया. बृहस्पतिवार के समझौते को एक स्थायी युद्धविराम में बदलने के लिए सऊदी अरब और अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय प्रयास जारी हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)