जरुरी जानकारी | इंदौर में खाद्य तेलों में ग्राहकी बढ़ी

इंदौर, 23 जून स्थानीय खाद्य तेल बाजार में ‘अनलॉक 1.0’ के दौरान मंगलवार को खाद्य तेलों में ग्राहकी बढ़ी रही। तिलहन में सरसों के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।

तिलहन:

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट से अधर में लटकी सरकारी कर्मचारियों की यह मांग, जल्द फैसले की उम्मीद नहीं.

सरसों 4100 से 4150

रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसा हमला दोहराने की साजिश में जैश-ए-मोहम्मद, डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया अहम खुलासा.

तेल:

मूंगफली तेल इंदौर 1360 से 1380, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 850 से 852, सोयाबीन साल्वेंट 800 से 805, पाम तेल 865 से 870 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)