Maharashtra: मुंबई में मेडिकल कॉलेज में पेड़ से गिरने से छात्र की मौत

मुंबई में एक कॉलेज परिसर में स्थित एक पेड़ से गिरने से 22 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत हो गई.

Death Representative (Photo Credit: Unsplash)

मुंबई, 27 अप्रैल: मुंबई में एक कॉलेज परिसर में स्थित एक पेड़ से गिरने से 22 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्ली इलाके में स्थित पोद्दार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का छात्र दयानंद काले बुधवार रात परिसर में एक पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा था. यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे शहर में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाथी दांत के साथ दो लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि लेकिन वह वृक्ष पर से गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसे संस्थान के अस्पताल ले जाया गया जहां बृहस्पतिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि काले मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था और उस्मानाबाद जिले का रहने वाला था.

काले की मौत के बाद कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत इलाज में लापरवाही बरतने की वजह से हुई है. आक्रोशित विद्यार्थियों ने अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) को बंद कर दिया और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अधिकारी ने बताया कि वर्ली पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\