विदेश की खबरें | अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना बाइडेन प्रशासन की प्राथमिकता होगी : प्रचार दल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के चुनाव अभियान दल ने कहा कि उनके प्रशासन में दक्षिण एशिया में आतंकवाद बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा और अमेरिका-भारत के संबंधों को मजबूत करना उनकी उच्च प्राथमिकता रहेगी।

वाशिंगटन, 18 सितम्बर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के चुनाव अभियान दल ने कहा कि उनके प्रशासन में दक्षिण एशिया में आतंकवाद बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा और अमेरिका-भारत के संबंधों को मजबूत करना उनकी उच्च प्राथमिकता रहेगी।

बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि भारत और अमेरिका एक स्वाभाविक साझेदार हैं और सत्ता में आने पर भारत-अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूत बनाना हमारे प्रशासन की उच्च प्राथमिकता होगी।’’

यह भी पढ़े | पाकिस्तान का दुस्साहस: गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव की तय्यारी, पांचवें प्रांत का दर्जा भी देगी इमरान सरकार.

उसने कहा, ‘‘ बाइडेन और हैरिस प्रशासन में दक्षिण एशिया, सीमा पार या अन्य आतंकवाद बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा। हमारा प्रशासन रक्षा और आतंकवाद विरोधी साझेदार के रूप में भारत की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए काम करेगा।’’

भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़े | थाई सांसद को पार्लियामेंट में फेस मास्क उतारकर फोन में पोर्न देखते हुए पकड़ा गया.

अभियान दल ने कहा, ‘‘ (पूर्व राष्ट्रपति बराक) ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका और भारत ने हर देश और पूरे क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने के लिए अपने सहयोग को मजबूत किया और अगर हम सत्ता में आए तो, बाइडेन-हैरिस प्रशासन भी यह प्रयास जारी रखेगा।’’

दक्षिण एशिया और अन्य जगहों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की खतरनाक स्थितियों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए, बाइडेन ने कहा कि सत्ता में आने पर उनका प्रशासन दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए आशा की एक किरण के रूप में खड़े होने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को एक नया रूप देगा।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\