ENG vs IND Test Series 2021: बेन स्टोक्स को उम्मीद, भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उनकी ऊंगली परेशान नहीं करेगी

इंग्लैंड के दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ हालिया एकदिवसीय मैचों में बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में दर्द का सामना करने के बावजूद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्हें इससे परेशानी नहीं होगी.

बेन स्टोक्स (Photo Credits: Getty Images)

लंदन, 17 जुलाई: इंग्लैंड के दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ हालिया एकदिवसीय मैचों में बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में दर्द का सामना करने के बावजूद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान उन्हें इससे परेशानी नहीं होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टोक्स की इस ऊंगली फ्रैक्चर हो गयी थी जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था. उन्होंने बताया कि दर्द ने निपटने के लिए उन्हें स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्टोक्स ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के शुरूआती कुछ मैचों में ‘नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स’ का प्रतिनिधित्व करने के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला आगाज नॉटिंघम में चार अगस्त से होगा.

उन्होंने ‘डेली मिरर’ में लिखा, ‘‘ हमारी योजना ‘द हंड्रेड’ के कुछ मैचों में भाग लेने की है. जहां तक कोविड-19 का सवाल है, तो सभी को यथासंभव सावधान रहने की आवश्यकता होगी. मुझे पता है कि ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) इसे सही करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक मेरी ऊंगली में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह एक बड़ी श्रृंखला है और हम सभी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.’’

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स फ्रैक्चर के कारण IPL से हुए बाहर

इंग्लैंड की मुख्य टीम में कोविड-19 संक्रमण का मामला आने के बाद ईसीबी को स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नयी टीम उतारनी पड़ी. स्टोक्स ने बताया, ‘‘ यह मेरे लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित खेल था और सच्चाई यह है कि  सामान्य परिस्थितियों में मैं कभी नहीं खेल पाता क्योंकि मेरी बायीं तर्जनी में काफी दर्द था.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Lionel Messi India Tour Schedule: तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं लियोनल मेसी, ऐसा है फुटबॉल लीजेंड का कार्यक्रम

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

\