खेल की खबरें | स्टोक्स का श्रीलंका दौरे पर टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने का फैसला, आर्चर को मिला विश्राम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पिता के निधन का शोक मना रहे इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाहर रहने का फैसला किया है जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के कार्यभार प्रबंधन के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए चुनी गयी 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया।

लंदन, 11 दिसंबर पिता के निधन का शोक मना रहे इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाहर रहने का फैसला किया है जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के कार्यभार प्रबंधन के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए चुनी गयी 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया।

स्टोक्स और आर्चर की अगले साल फरवरी में भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए वापसी लगभग तय है।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: रिद्धिमान साहा ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे अचंभित.

इंग्लैड की टीम दो जनवरी को श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी, जहां गॉल स्टेडियम में उसे 14 से 18 जनवरी तक पहला और 22 से 26 जनवरी तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। कोविड-19 महामारी के कारण इस श्रृंखला का आयोजन जैव सुरक्षित माहौल में होगा जहां स्टेडियम में भी दर्शको कों अनुमति नहीं होगी।

टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ की वापसी हुई है जबकि जोस बटलर और बेन फॉक्स के रूप में दो और विकेटकीपर पहले से टीम में है।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: मोहम्मद सिराज ने जीता करोड़ों दर्शकों का दिल, वीडियो देखकर आप कहेंगे वाह सिराज.

टीम में एसेक्स के युवा डैन लॉरेंस इकलौते नये खिलाड़ी है। उन्हें प्रथम श्रेणी के 74 मैचों का अनुभव है।

इंग्लैंड टेस्ट टीम:

जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टॉ, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रावले, सैम कुरेन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\