देश की खबरें | शेयर बाजार कारोबार घोटाला मामला: असमिया अभिनेत्री, उनके पति पांच दिन की पुलिस हिरासत में

गुवाहाटी, 12 सितंबर असमिया अभिनेत्री एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके फोटोग्राफर पति तारिक बोरा को राज्य में करोड़ों रुपये के ऑनलाइन शेयर बाजार कारोबार घोटाले के सिलसिले में डिब्रूगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों को पहले विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें डिब्रूगढ़ में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘एसटीएफ ने उन्हें डिब्रूगढ़ सदर थाने में दर्ज शेयर बाजार कारोबार घोटाले से संबंधित मामले को लेकर पुलिस को सौंपा।’’

इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।

पुलिस ने सात दिन की हिरासत मांगी, लेकिन अदालत ने पांच दिन की हिरासत मंजूर की। दंपति को 17 सितंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाना है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इसकी गहन जांच करेगी और बोरा तथा उनके पति का विस्तृत बयान दर्ज करेगी।

दोनों पिछले 11 दिन से फरार थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद हम मीडिया को नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पूर्व ‘पीटीआई-’ को बताया था कि एसटीएफ ने उन्हें डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)