मुंबई, पांच सितंबर वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिग्गज कंपनियों आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबारियों के मुताबिक, मजबूत वृहद-आर्थिक आंकड़ों ने भी बाजार की सकारात्मक धारणा को मजबूती देने का काम किया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 203.56 अंक तक उछलकर 65,831.70 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 46.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा सर्वाधिक 2.09 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रही। इसके अलावा आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इन्फोसिस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक भी चढ़कर बंद हुए।
दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी पिछड़ गए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार को मजबूत वृहद-आर्थिक आंकड़ों से मजबूती मिल रही है। सेवा क्षेत्र का पीएमआई 60.1 पर बने रहने से मांग में मजबूती का संकेत मिल रहा है।’’
नायर ने कहा कि घरेलू स्तर पर छोटी और मझोली कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और दोनों ही सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.09 प्रतिशत उछल गया, जबकि स्मॉलकैप में 0.61 प्रतिशत की तेजी रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से वैश्विक बाजारों में काफी हद तक गिरावट रही। इसके अलावा चीन में सेवा क्षेत्र का पीएमआई आठ माह के निचले स्तर पर आने से मांग पर असर पड़ने की आशंका भी हावी रही।’’
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को श्रम दिवस के अवसर पर बंद रहे।
एक सर्वे के मुताबिक, अगस्त में भारत में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आई है। इसके पहले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने और वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से भी धारणा मजबूत हुई है।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत गिरकर 88.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बाजार में तेजी के माहौल के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी निकासी की है। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने सोमवार को 3,367.67 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
शेयरखान बाय बीएनपी परिबा में तकनीकी शोध विश्लेषक जतिन गेडिया ने कहा कि व्यापक बाजार की भागीदारी से निफ्टी में तेजी का रुख कायम रहने की उम्मीद है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)