जरुरी जानकारी | शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरे, सेसेक्स, निफ्टी एक प्रतिशत तक मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरे और एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी।

मुंबई, 22 मार्च घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरे और एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,989.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,052.87 अंक तक गया और नीचे में 56,930.30 अंक तक आया। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 760.38 अंक तक चढ़ा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 197.90 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,315.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और पावर ग्रिड सर्वाधिक लाभ में रहे।

दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी और सन फार्मा नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और फेडरल रिजर्व के आक्रमक रुख को देखते हुए बाजार की शुरुआत गिरावट से हुई। हालांकि, यूक्रेन के युद्धविराम की दिशा में काम करने की उम्मीद में यूरोपीय बाजार की सकारात्मक शुरुआत के साथ घरेलू शेयर बाजारों में स्थिति बदली।’’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत टूटकर 113.8 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 2,962.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\