जरुरी जानकारी | इस सप्ताह नरम रह सकता है शेयर बाजार, वैश्विक संकेतों पर रहेंगी नजरें: विश्लेषक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विश्लेषकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद इस सप्ताह शेयर बाजार सुस्त रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की धारणाएं मुख्य तौर पर विदेशी संकेतों से संचालित होंगी।

नयी दिल्ली, सात जून विश्लेषकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद इस सप्ताह शेयर बाजार सुस्त रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की धारणाएं मुख्य तौर पर विदेशी संकेतों से संचालित होंगी।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली तथा वैश्विक बाजारों की तेजी ने घरेलू बाजार को भी गति दी।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: J&K के सरकारी कर्मचारियों को अब ‘Mera Vatan app’पर मिलेगी- सैलरी, भत्ता और प्रमोशन की पूरी जानकारी.

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी सुधाकर शानबाग ने कहा , ‘‘भले ही बाजार की चाल में अभी कुछ तेजी देखी गयी है, लेकिन हमें इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा कि आने वाले कुछ सप्ताह तथा महीने में कोरोना वायरस महामारी को किस तरह नियंत्रित किया जाता है। हमें यह भी देखना होगा कि रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के उपायों समेत पूरी अर्थव्यवस्था इस बात को लेकर किस तरह से प्रतिक्रिया देती है।’’

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने तीन महीने की बिक्री को उलटते हुए, जून के पहले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में 20,814 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस- कोरोना के हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों को न करें अस्पतालों में भर्ती, 24 घंटे में किया जाए डिस्चार्ज.

इस सप्ताह अमेरिका में फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर निर्णय भी निवेशकों के लिये एक प्रमुख घटना होगी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "भू-राजनीतिक तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ सकता है, जिसका असर हमारे ऊपर भी होगा।"

इसके अलावा, इस सप्ताह पीवीआर, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एमएंडएम जैसी कंपनियां तिमाही परिणाम घोषित करने वाली हैं। इससे विशिष्ट शेयरों से संबंधित उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।

पिछले सप्ताह के दौरान, बीएसई के सेंसेक्स में 1,863.14 अंक यानी 5.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि देश भर में लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाये जाने से उत्पन्न सकारात्मक धारणा ने बाजार को बल दिया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (खुदरा शोध) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "बाजार ने पिछले कुछ दिनों में तेज बढ़त देखी है, और इस कारण अगले दौर की तेज वृद्धि से पहले बाजार कुछ सुस्ता सकता है।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "हमारे घरेलू बाजार स्थानीय मोर्चे पर किसी बड़ी सकारात्मक घटना की अनुपस्थिति में कमोबेश वैश्विक बाजारों के समतुल्य चल रहे हैं। हमें लगता है कि बैंकिंग शेयरों में अभी भी दम बाकी है, जो शेयर सूचकांक को ऊंचा चढ़ने में मदद कर सकता है। हालांकि वैश्विक स्तर पर किसी नकारात्मक घटना से इस पर असर पड़ सकता है।’’

इस बीच रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों में सर्वाधिक एकदिनी वृद्धि दर्ज की गयी। इसके बाद देश में संक्रमण के 9,971 नये मामलों के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2, 2,6,628 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस महामारी से देश में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 6,929 पर पहुंच गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\