देश की खबरें | स्टिमक को गोलकीपरों से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मौजूदा सत्र में गोलकीपरों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से चिंतित भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू इस महीने मेजबान बहरीन और बेलारूस के खिलाफ होने वाले आगामी अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से पहले अपने खेल में सुधार करेंगे।
नयी दिल्ली, 15 मार्च मौजूदा सत्र में गोलकीपरों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से चिंतित भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू इस महीने मेजबान बहरीन और बेलारूस के खिलाफ होने वाले आगामी अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से पहले अपने खेल में सुधार करेंगे।
भारतीय टीम अभी पुणे में तैयारी शिविर में हिस्सा ले रही है। टीम मनामा में 23 मार्च को बहरीन जबकि 26 मार्च को बेलारूस से भिड़ेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की विज्ञप्ति में स्टिमक ने कहा, ‘‘इस सत्र में गोलकीपरों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। मैं गुरप्रीत से पहले ही बात कर चुका हूं और उसे पता है कि सत्र अच्छा नहीं रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन गुरप्रीत एशिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक है और उस पर तथा उन सभी पर भरोसा है। हम ट्रेनिंग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ’’
चोट के कारण मैत्री मुकाबलों से हटे गुरप्रीत और स्टार सेंटर बैक संदेश झिंगन कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं।
गुरप्रीत ने कहा, ‘‘हमें इसे चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है। हमें उसकी गैरमौजूदगी में खेलना सीखने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उस पर काफी निर्भर नहीं रह सकते, आखिर यह टीम खेल है। उसने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है और निश्चित तौर पर उसकी कमी खलेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)