खेल की खबरें | अभी भी कुछ पहलओं पर मेहनत की जरूरत : मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि अभी भी उनकी टीम को खेल के कई पहलुओं में सुधार करना होगा ।
अबुधाबी, आठ अक्टूबर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि अभी भी उनकी टीम को खेल के कई पहलुओं में सुधार करना होगा ।
मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दज की। अब तक छह मैचों में टीम चार जीत चुकी है जबकि दो में पराजय मिली ।
यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से दी मात.
जयवर्धने ने कहा ,‘‘ हमने लगातार अच्छा खेला है और बल्ले , गेंद दोनों ने रणनीति पर अमल किया है ।इसके बावजूद कई पहलुओं में सुधार की जरूरत है ।’’
उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन क्षेत्रों में सुधार करना होगा ।
उन्होंने कहा कि लगातार तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने लगातार तीन मैच खेले और अब ब्रेक मिला है । तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा ।’’
मुंबई का सामना अब रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जो शानदार फार्म में है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)