प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर : गहलोत

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे राजस्थानियों को राहत देने के लिए संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी निरंतर संवाद किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में अटके हुए लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान निकालेंगे।

जमात

जयपुर, 17 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों व यहां रह रहे अन्य राज्यों के मजदूरों की परेशानियों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। गहलोत ने कहा कि उन्हें अपने-अपने घर पहुंचाने के लिए हम लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इसका कोई हल निकलेगा।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे राजस्थानियों को राहत देने के लिए संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी निरंतर संवाद किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में अटके हुए लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान निकालेंगे।

गहलोत बंद के दूसरे चरण को लेकर उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों, संबंधित विभागों के सचिवों व जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता, प्रशासन व सरकार ने यह साबित कर दिया है कि संकट की घड़ी में सब एक साथ खड़े हैं और प्रदेश को इससे बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बंद के दौरान लंबे समय तक घरों में रहने और व्यवसाय बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जनता का मनोबल बनाए रखना जरूरी है। शिक्षाविदों, समाजशास्त्रियों और विशेषज्ञों के सहयोग से लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसके लिए बडे़ स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिसमें पैम्पलेट, वीडियो, लेख आदि के माध्यम से उन्हें प्रेरित और शिक्षित किया जाए।”

उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में दिन-रात जुटे कर्मचारियों का भरोसा भी बनाए रखना बेहद जरूरी है। गहलोत ने गर्मियों को देखते हुए पेयजल आपूर्ति के लिए आपात योजना तैयार रखने को कहा। इसके लिए 65 करोड़ रूपए की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बिचैलियों से बचाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को सीधे खरीद के 1530 लाइसेंस जारी किए गए हैं।

इस संवाद में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, जलदाय व ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल , सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, गोपालन मंत्री प्रमोद भाया, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, वन व पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने भी बात रखी।

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

BMC Election 2026: मुंबई के मेयर का चुनाव कैसे होता है? नामांकन से लेकर वोटिंग और कार्यकाल तक, जानें चयन की पूरी प्रक्रिया

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\