चेन्नई, चार सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को शिकागो में साइकिल चलाने का अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे सोशल मीडिया पर सराहना मिली।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चेन्नई में स्टालिन के साथ साइकिल चलाने की इच्छा व्यक्त की।
तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर गए स्टालिन को वीडियो में शिकागो के समुद्र तट के पास साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है और उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘शाम की शांति नए सपनों के लिए मंच तैयार करती है।’’
कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने वीडियो क्लिप को ‘लाइक’ किया, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीडियो क्लिप को टैग करते हुए सवाल किया, ‘‘भाई, हम चेन्नई में एक साथ साइकिल कब चला रहे हैं?’’
स्टालिन ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘प्रिय भाई राहुल गांधी, जब भी आप के पास समय हो, आइये सैर करेंगे और साथ में चेन्नई के इलाके घूमेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तरफ से मिठाई का एक डिब्बा अभी दिया जाना बाकी है। साइकिल चलाने के बाद, आइए मेरे घर पर मिठाई के साथ स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय दोपहर भोज का आनंद लेंगे।’’
इस साल जून में, जब स्टालिन ने गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, तो कांग्रेस नेता ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें (स्टालिन से) ‘मिठाई के डिब्बे’ का इंतजार है।
मुख्यमंत्री स्टालिन की इस टिप्पणी को उस संदर्भ में देखा जा सकता है। स्टालिन और गांधी के बीच की दोस्ती जगजाहिर है और गांधी ने एक बार एक जनसभा में कहा था कि नेताओं में से, वह केवल द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन को ‘भाई’ कहकर संबोधित करते हैं।
इस साल की शुरुआत में, तमिलनाडु में व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच, गांधी ने कोयंबटूर की एक दुकान से मिठाई खरीदी और वह द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख स्टालिन को दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY