श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को हुई बहुत बड़ी क्षति, स्टार ऑलराउंडर Isuru Udana ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
इसुरु उड़ाना (Photo Credits: Instagram)

कोलंबो, 31 जुलाई: श्रीलंका के गेंदबाजी आल राउंडर इसुरू उडाना ने शनिवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस तरह उन्होंने एक दशक से लंबे करियर का अंत किया. उडाना ने 12 साल के अपने करियर में केवल 21 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 विकेट हासिल किये हैं.

वह गुरूवार को भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा थे. 33 साल का यह खिलाड़ी हालांकि घरेलू और फेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेगा. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दो सत्र पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें साल 2021 में भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20I क्रिकेट में किन-किन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

उडाना ने ट्विटर पर बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट हमेशा मेरा प्यार था और बना रहेगा. मैंने हमेशा राष्ट्रीय सम्मान और खेल भावना को बरकरार रखते हुए मैदान के अंदर और बाहर अपना शत प्रतिशत दिया.’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उनके संन्यास लेने का सही समय था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)