सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का 'प्रोडक्शन हाउस', अखिलेश इसके सीईओ: CM योगी आदित्यनाथ
Photo- X/@myogiadityanath

अम्बेडकर नगर/प्रयागराज, 10 नवंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के 'पीडीए' (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परि देते हुए इसे दंगाइयों और अपराधियों का 'प्रोडक्शन हाउस' करार दिया और कहा कि दुर्दांत अपराधी, माफिया और दुष्कर्मी पैदा करने वाले इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ के 'सीईओ' अखिलेश यादव और 'ट्रेनर' शिवपाल यादव हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तंज किया कि किसान कह रहा है कि लगे हाथ डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट खाद) का भी फुल फॉर्म बता दीजिए.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था. पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को सम्बोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल सम्पन्न संसदीय चुनाव में भी किया था और उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती थीं. यह भी पढ़ें : Maharashtra Election 2024: मुंबई से सटे नालासोपारा में उत्तराखंड के सीएम धामी की चुनावी सभा, दिया BJP का नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ (Watch Video)

आदित्यनाथ ने अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''सपा पीडीए की बात करती है... लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है. यह दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ है. मैं आपको यह नई परि दे रहा हूं.”