ऋषि कपूर के निधन के बाद क्रिकेट जगत में भी फैला मातम, कप्तान कोहली ने कहा- उनका निधन 'असहनीय' है

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित पूरे खेल जगत ने गुरूवार को अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. कोहली ने कहा कि दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन ‘असहनीय’ है.

ऋषि कपूर (Photo Credits: Getty Images)

नयी दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित पूरे खेल जगत ने गुरूवार को अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. कोहली ने कहा कि दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन ‘असहनीय’ है. कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह अवास्तविक औेर अविश्वसनीय है. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी. आज एक महान अभिनेता का निधन हो गया, इसे स्वीकार करना मुश्किल है.’’ ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. वह 2018 से ल्यूकीमिया (रक्त का कैंसर) से जूझ रहे थे.

कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के मशहूर अभिनेता ऋषि के परिवार में पत्नी नीतू कपूर, बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर हैं. सांस लेने में तकलीफ के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ऋषि जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और हम इतने वर्षों में जब भी मिले, वह हमेशा बहुत शालीन रहते थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार को मेरी संवेदनायें.’’

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं कर पाने की निराशा से अब भी नहीं उबर पाये हैं सईद अजमल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘एक जिंदगी...इसे पूरी तरह से खुशी से जियो...और कुछ मायने नहीं रखता...बस याद दिलाया. आप दोनों की कमी महसूस होगी.’’ पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदनायें. ओम शांति.’’ पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘ ऋषि कपूर जीत के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनायें.’’

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट किया, ‘‘दो दिन के अंदर दो महान अभिनेताओं को खोना अविश्वसनीय है, ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’ ओलंपिक कांस्य पदकधारी पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा, ‘‘सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर जी का जाना बहुत आहत कर रहा है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को संबल प्रदान करे. ओम शांति.’’

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कहा- कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद क्रिकेट में आ सकते हैं कई बदलाव

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ‘‘ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदनायें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व सिनेमा के लिये दुखद हफ्ता. दुखी हूं. ऋषि कपूर के निधन से एक युग समाप्त हो गया लेकिन आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\