देश की खबरें | स्पाइसजेट ने भारत, यूएई में यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की सुविधा शुरू की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्पाइसजेट ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात में अपने यात्रियों के लिए ‘वीएफएस ग्लोबल’ के सहयोग से कोविड-19 जांच की शुरुआत की है। यह जानकारी मंगलवार को एयरलाइन की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर स्पाइसजेट ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात में अपने यात्रियों के लिए ‘वीएफएस ग्लोबल’ के सहयोग से कोविड-19 जांच की शुरुआत की है। यह जानकारी मंगलवार को एयरलाइन की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

इसमें बताया गया, ‘‘यात्रियों के लिए चूंकि कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी की गई है, खासकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए, इसलिए यात्रियों के बीच यात्रा पूर्व विभिन्न नियमों के अनुपालन की प्रक्रिया को लेकर आशंकाएं हैं।’’

यह भी पढ़े | Andhra Pradesh Banni Festival 2020: धारा 144 लागू होने के बावजूद कुरनूल जिले में बन्नी उत्सवम में इकठ्ठा हुए हजारों लोग, 50 घायल.

एयरलाइन ने बताया कि यात्री ‘‘आपके द्वार’’ सेवा का इस्तेमाल कर घर सहित ‘‘अपनी पसंद के स्थान’’ पर नमूने दे सकते हैं। इसने बताया कि जांच के लिए समय बुकिंग सेवा ‘वीएफएस ग्लोबल’ की तरफ से पेशकश की जा रही है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि संबंधित प्रयोगशाला 24 से 60 घंटे के अंदर व्यक्ति के ई-मेल पर रिपोर्ट भेज देंगी और इसे गोपनीय रखा जाएगा।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: कल 71 सीटों पर होगी वोटिंग, जनता-जनार्दन इन दिग्गजों के भाग्य का करेगी फैसला.

विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत में यात्री मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, जालंधर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और पुणे में आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में नमूने दे सकते हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘यूएई से यात्रा करने वाले लोग अपने नमूने अजमान, अबूधाबी, दुबई या शारजाह में सत्यापित प्रयोगशालाओं या यूएई के अंदर अपनी पसंद के स्थान पर नमूने दे सकते हैं।’’

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने तक घरेलू विमान सेवाएं स्थगित रहने के बाद इसे 25 मई से फिर से शुरू किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\