Jharkhand: धनबाद में पुल से गिरी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

झारखंड में धनबाद जिले के रामगढ़ से आसनसोल जा रही एक तेज रफ्तार कार गोविंदपुर थानांतर्गत कालीडीह में एक दीवार से टकराकर पुल से नीचे जा गिरी जिससे इसमें सवार दो महिलाओं और एक बच्चे समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी.

Jharkhand: धनबाद में पुल से गिरी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

धनबाद, 23 नवंबर : झारखंड में धनबाद जिले के रामगढ़ से आसनसोल जा रही एक तेज रफ्तार कार गोविंदपुर थानांतर्गत कालीडीह में एक दीवार से टकराकर पुल से नीचे जा गिरी जिससे इसमें सवार दो महिलाओं और एक बच्चे समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे उस समय हुआ जब रामगढ़ निवासी परिवार के लोग अपनी कार से आसनसोल जा रहे थे.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण से पता चलता है कि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई. उन्होंने बताया कि कालीडीह पुल के पास कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकरायी और फिर पुल से नीचे जा गिरी. कुमार ने कहा कि दुर्घटना में कार में सवार परिवार की दो महिलाओं एवं एक बच्चे समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: दोनों टीकाकरण वाले यात्री अब अपने फोन पर बुक कर पाएंगे लोकल ट्रेन टिकट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व सभी ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पांचों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं और परिजनों को हादसे की की सूचना दे दी गयी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Kanjurmarg Road Accident: मुंबई के कांजुरमार्ग में कार की चपेट में आने से 4 साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी, CCTV में हादसे का VIDEO कैद

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, पिकअप वैन की ट्रेलर से टक्कर में 11 लोगों की गई है जान

Dausa Road Accident: दौसा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और कंटेनर की टक्कर में 11 लोगों की मौत

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन की ट्रेलर से टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 की मौत; VIDEO

\