जरुरी जानकारी | एसएंडपी ने अडाणी ट्रांसमिशन के ईएसजी मूल्यांकन को 'समीक्षा के तहत' रखा

नयी दिल्ली, 16 फरवरी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) के लिए अपने ईएसजी मूल्यांकन को 'समीक्षा के तहत' रखने की घोषणा की।

गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह में कॉरपोरेट प्रशासन से जुड़े मुद्दों को उठाया था।

पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) मूल्यांकन की निगरानी करते समय एसएंडपी 'समीक्षा के तहत' शब्द का इस्तेमाल करती है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने एक बयान में कहा, ''हम भारतीय नियामकों द्वारा किसी भी जांच और अडाणी समूह द्वारा किए गए किसी भी अतिरिक्त खुलासे सहित सभी घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी करेंगे।''

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ''समूह के कामकाज और प्रकटीकरण से संबंधित आरोप फंड प्रदाताओं और एटीएल की वृद्धि को समर्थन देने वाले व्यापार भागीदारों को उदासीन बना सकते हैं। इससे कंपनी के लिए वित्तीय और परिचालन संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं।''

अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)