जरुरी जानकारी | आईएचएस मार्किट को खरीद रही है एसएंडपी ग्लोबल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इस सौदे के तहत आईएचएस मार्किट के हर शेयर के बदले एसएंड ग्लोबल के 0.2838 शेयर दिये जायेंगे।

इस सौदे के तहत आईएचएस मार्किट के हर शेयर के बदले एसएंड ग्लोबल के 0.2838 शेयर दिये जायेंगे।

संयुक्त कंपनी में एसएंडपी ग्लोबल के मौजूदा शेयरधारकों की लगभग 67.75 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि लंदन स्थित आईएचएस मार्किट के शेयरधारक लगभग 32.25 प्रतिशत के मालिक होंगे।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: ‘लव जिहाद’ कानून के तहत यूपी के बरेली में पहला केस दर्ज.

इस सौदे में आईएचएस मार्किट का मूल्यांकन 44 अरब डॉलर किया गया है, जिसमें 4.8 अरब डॉलर का कर्ज शामिल है।

संयुक्त कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में होगा, जहां एस एंड पी ग्लोबल है। इसकी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) और एशिया प्रशांत के प्रमुख वैश्विक बाजारों में पर्याप्त उपस्थिति होगी।

यह भी पढ़े | Bihar: क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था? तेजस्वी के बयान पर भड़के CM बोले- चार्जशीटेड हो, सब जानते हैं.

एसएंडपी ग्लोबल के सीईओ डगलस पीटरसन संयुक्त कंपनी में भी सीईओ रहेंगे। आईएचएस मार्किट के चेयरमैन एवं सीईओ लांस उगला सौदा होने के एक साल बाद तक कंपनी के विशेष सलाहकार रहेंगे।

इस सौदे के अगले साल की दूसरी छमाही में पूरा होने की संभावना है। इसके लिये दोनों कंपनियों के शेयरधारकों की मंजूरी चाहिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\