बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने 'पैदल घर वापसी' कर रहे प्रवासी मजदूरों पर सरकार को घेरा
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती (Photo Credits-PTI/Twitter)

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा, "देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे और लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुखद हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो."

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Uadav) ने ट्वीट किया, "श्रमिकों को काम पर लाने के लिए तो सरकार उद्योगपतियों को पास दे रही है, पर घर लौट रहे उन बेबस मजदूरों के लिए कोई इंतजाम नहीं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे मरने को मजबूर हैं. अब सब जान गये हैं कि ये सरकार अमीरों के साथ है और मजदूर, किसान, गरीब के ख़िलाफ है. बीजेपी की कलई खुल गई है."

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 112 पुलिस ऑफिसर्स समेत 1061 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 9 की मौत

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yodi Adityanath) ने अब कहा है कि राज्य के अनुरोध पर जो विशेष ट्रेनें चल रही हैं, उनके लिए प्रवासी मजदूरों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा.